ऋषभ चौरसियाः-
लखनऊ के चिनहट स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं, जबकि मासूम बच्चे क्लास के बाहर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। वजह? फीस जमा न होने पर इन्हें क्लास से निकालकर बाहर बैठा दिया गया।
स्कूल की ‘सजा’ का आलम
स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि दो से तीन महीने की फीस बकाया होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को क्लासरूम से बाहर निकालकर रिसेप्शन या अन्य जगहों पर बैठने को मजबूर कर दिया गया। वीडियो में कई बच्चे अपना चेहरा छुपाते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे वे अपने साथ हुए बर्ताव से शर्मिंदा हों। इस घटना से आहत अभिभावकों का कहना है कि ऐसा कदम बच्चों की मानसिकता पर बुरा असर डाल सकता है।
प्रबंधन की सफाई
दूसरी ओर, स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि बार-बार नोटिस देने और अनुरोध करने के बावजूद अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की, जिससे स्कूल के संचालन में मुश्किलें आ रही हैं। प्रिंसिपल के अनुसार, बच्चों की कुल 45 लाख रुपये की फीस बकाया है, और ऐसे में प्रबंधन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
प्रिंसिपल ने यह भी कहा, “बच्चों को आराम से दूसरी जगह बैठाया गया, लेकिन फिर भी कुछ अभिभावकों ने आकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अगर फीस नहीं जमा होगी, तो स्टाफ और स्कूल का संचालन कैसे होगा?”
अभिभावकों का पलटवार
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन उनकी समस्याओं को सुनने के लिए भी तैयार नहीं है। फीस न जमा होने पर बच्चों को क्लास से बाहर निकालकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है। इससे नाराज पेरेंट्स ने आखिरकार सोशल मीडिया का सहारा लिया।
इस घटना के बाद स्कूल टीचर और अभिभावकों के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली। जहां एक तरफ टीचरों का दावा है कि लाइब्रेरी फुल होने की वजह से कुछ बच्चों को रिसेप्शन पर बैठाना पड़ा, वहीं अभिभावक इसे बच्चों के आत्मसम्मान पर चोट मान रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
बीएसए राम प्रवेश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीओ को जांच के लिए स्कूल भेजा है। उन्होंने कहा, “पूरी घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, और उसी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”