आनन्द कुमारः-
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एसटीएफ द्वारा मारे गए मंगेश यादव का एनकाउंटर अब विधानसभा उपचुनाव का अहम मुद्दा बन चुका है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर यूपी सरकार और भाजपा को घेर लिया है।
अखिलेश ने मंगेश की बहन प्रिंसी की वीडियो पर भावुक, अपील
अखिलेश यादव ने मंगेश यादव की बहन प्रिंसी यादव का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया, जिसमें वह अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। अखिलेश ने लिखा, “इस बच्ची के आंसुओं की गवाही के आधार पर न्यायालय और मानवाधिकार आयोग से तत्काल सक्रिय होने का विनम्र आग्रह है।” उन्होंने कहा कि मंगेश का एनकाउंटर एक निंदनीय घटना है, जिसे न्यायिक जांच की सख्त जरूरत है।
राहुल गांधी ने BJP पर लगाए आरोप, बोले फैसला अदालत करेगी या पुलिस
राहुल गांधी ने भी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा रूल ऑफ लॉ में विश्वास नहीं करती है। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं कि कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?” राहुल ने कहा कि एसटीएफ जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार अपराधियों की तरह इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मंगेश के परिवार से मिलेगा
कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को मंगेश यादव के घर भेजने का फैसला किया है। यह मंडल रविवार को जौनपुर में उनके परिवार से मुलाकात करेगा और पूरी घटना की जानकारी लेकर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट करेगा।
राजभर का तंज: क्या जाति पूछकर गोली चलाए पुलिस?
इस मामले पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “अखिलेश यादव का बयान तो ऐसा लगता है जैसे पुलिस अपराधियों से पहले आधार कार्ड मांगे और पूछे कि किस बिरादरी के हो, फिर गोली चलाए।” उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ती है, फूल नहीं बरसाए जाते।
अध्यक्ष चंद्रशेखर भी दुःखी, जॉच की मांग को लेकर उठाई आवाज
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मंगेश की मां ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके बेटे को तीन दिन पहले पूछताछ के लिए उठाया था और बाद में उसकी हत्या कर दी। चंद्रशेखर ने कहा, “एनकाउंटर अब शासनिक हत्या का साधन बन गया है।” उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।