ऋषभ चौरसियाः-
यूपी टी-20 क्रिकेट सीरीज की रोमांचक शुरुआत होने वाली है, और इसके साथ ही खिलाड़ियों की भव्य नीलामी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। इस बार की नीलामी में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खास तौर पर तेज गेंदबाज शिवम मावी, लेग स्पिनर पीयूष चावला और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर टिकी होंगी। आज होने वाली इस नीलामी में टीमें इन सितारों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। साथ ही, लखनऊ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अक्शदीप नाथ को भी टीमों में शामिल करने की जोड़तोड़ हो रही है।
नीलामी का प्रारंभ: साढ़े सात लाख से
नीलामी की शुरुआत साढ़े सात लाख रुपए से होगी। इसमें तेज गेंदबाज मोहसिन खान और यश दयाल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर भी सबकी नजरें होंगी। नीलामी के लिए 171 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया गया है, जिसके लिए छह फ्रेंचाइजी टीमों के अधिकारी बोली लगाएंगे। गोमती नगर स्थित एक निजी होटल में होने वाली इस नीलामी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
खिलाड़ियों की श्रेणियाँ और बोली
नीलामी में शामिल खिलाड़ियों को ए, बी, और सी कैटेगरी में बांटा गया है। ए श्रेणी के खिलाड़ियों की बोली साढ़े सात लाख रुपए से शुरू होगी, जबकि बी श्रेणी में पांच लाख, साढ़े तीन लाख और ढाई लाख रुपए की बोली लगेगी।
प्रत्येक टीम की खरीद सीमा
प्रत्येक टीम अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। सात अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए टीमें अपने-अपने जोन में शामिल शहरों में ट्रायल आयोजित कर रही हैं। इस लीग में पहली बार स्टार खिलाड़ी पीयूष चावला भी खेलते नजर आएंगे, जो वर्ष 2016 के बाद पहली बार लखनऊ में खेलेंगे। इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान और शिवम मावी सहित कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे।
डीआरएस का प्रथम प्रयोग
इस लीग में पहली बार डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपीसीए के सीईओ अंकित कुमार चटर्जी ने बताया कि इस लीग का आगाज 25 अगस्त को होगा और यह 13 सितंबर तक चलेगी। सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पिछली बार काशी रूद्र टीम चैंपियन बनी थी, जबकि मेरठ की टीम उप विजेता रही।
लखनऊ के कप्तान प्रियम गर्ग रिटेन
लखनऊ फाल्कन्स ने अपने कप्तान प्रियम गर्ग को 15 लाख रुपए में रिटेन किया है। टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव को 10 लाख और सलामी बल्लेबाज हर्ष त्यागी को साढ़े सात लाख रुपए में रिटेन किया है।