आनन्द कुमारः-
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही सियासी जंग में माहौल गर्म होता जा रहा है।
अभी हाल ही में कई नेता पार्टियों का फेर बदल किए है तो वही कुछ नए चेहरे भी राजनीति में नजर आए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुकी है। गुरुवार, 12 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया गया था। इस समय सीमा के अंदर विभिन्न राजनीतिक दलों के कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
बीजेपी से बगावत करने वाली देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने निर्दलीय रूप से पर्चा दाखिल कर राजनीति में हलचल मचा दी है। वहीं, अंबाला छावनी से कांग्रेस की चित्रा सरवारा ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनावी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। दोनों उम्मीदवारों की ओर से लिया गया यह कदम क्षेत्रीय राजनीति को नए मोड़ पर ले जा सकता है।
जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक माहौल काफी गर्म रहा, और विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके समर्थकों में भी उत्साह देखा गया।