ऋषभ चौरसियाः-
लखनऊ की सड़कों पर चोरी होने वाली स्ट्रीट लाइट्स की समस्या अब बीते दिनों की बात बनने वाली है। शहर में जल्द ही ऐसी स्मार्ट एंटी-थेफ्ट एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी, जो चोरी की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगी। लखनऊ नगर निगम ने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया है और 15 सितंबर से इन लाइट्स को शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी शुरुआत
नगर निगम ने शहर में एंटी-थेफ्ट एलईडी लाइट्स लगाने के लिए 5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इस योजना के तहत, पहले चरण में 10,000 स्थानों पर इन लाइट्स को लगाया जाएगा। यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
वृंदावन इलाके की घटना बनी वजह
पिछले साल वृंदावन इलाके में करीब 900 स्ट्रीट लाइट्स चोरी हो गई थीं। इसके अलावा, शहर के अन्य वार्डों में भी इस तरह की चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थीं, जिससे नगर निगम को गंभीर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यही कारण है कि अब एंटी-थेफ्ट एलईडी लाइट्स को लगाने का फैसला किया गया है, जो सुरक्षा के साथ-साथ शहर की रोशनी को भी सुनिश्चित करेंगी।
लाइट्स में लगेगा सायरन और कंट्रोल पैनल से होगा जुड़ाव
आरआर विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज लांबा ने बताया कि इन एंटी-थेफ्ट एलईडी लाइट्स की खासियत यह होगी कि इनमें एक सायरन लगा रहेगा, जिसे खंभे में लगे कंट्रोल पैनल से जोड़ा जाएगा। जैसे ही कोई व्यक्ति इन लाइट्स को निकालने की कोशिश करेगा, सायरन बजने लगेगा, जिससे चोरी की संभावना कम हो जाएगी।
लाइट्स की कीमत और टेंडर प्रक्रिया
एक एंटी-थेफ्ट एलईडी लाइट की कीमत लगभग 5 हजार रुपए होगी। नगर निगम इन लाइट्स की सप्लाई के लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत कर रहा है। बेहतर क्वालिटी और किफायती दरों पर लाइट्स उपलब्ध कराने वाली कंपनी को जल्द ही ऑर्डर दिया जाएगा। हालांकि, अब तक दो बार टेंडर जारी किए जा चुके हैं, लेकिन किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया। फिर भी, नगर निगम को उम्मीद है कि तीसरे टेंडर के बाद कंपनी का चयन कर लिया जाएगा और अक्टूबर से पहले लाइट्स लगाने का काम शुरू हो जाएगा।