आनन्द कुमार:-
लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब छात्रों को किसी वजह से पढ़ाई छोड़ने पर शुरू से फिर से पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। वे अपनी पढ़ाई वहीं से जारी रख सकेंगे, जहां उन्होंने छोड़ी थी। यह सब संभव हो पाया है राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत लाई गई नई सुविधाओं के चलते।
एनईपी के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय में नई शुरुआत
लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि एनईपी 2020 के तहत विश्वविद्यालय छात्रों को जो सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वे पठन-पाठन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को अब दोबारा शून्य से पढ़ाई शुरू नहीं करनी पड़ेगी। विश्वविद्यालय उन छात्रों को उसी सत्र में दोबारा अवसर देगा जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ी थी।
प्रो. गीतांजलि मिश्रा ने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रमों में कई सीटें खाली रहती हैं। यदि किसी संबद्ध कॉलेज का छात्र अपनी आगे की पढ़ाई किसी अन्य संस्थान में पूरी करना चाहता है, तो उसे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता दी जाएगी। यहां तक कि अन्य राज्यों में अध्ययनरत छात्रों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बहु-प्रवेश का लाभ देने वाला पहला विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को बहु-प्रवेश का लाभ देने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय बन गया है। डीन एकेडमिक ने बताया कि बहु-प्रवेश विकल्प की सुविधा नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021 में सबसे पहले स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में एनईपी की शुरुआत की थी। अब नए सत्र में विवि बहु-प्रवेश की सुविधा भी देने जा रहा है, जिसमें छात्रों को एक ही कार्यक्रम या एक अलग प्रोग्राम में फिर से प्रवेश करने का प्रावधान शामिल किया गया है।
छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं
छात्रों को प्रासंगिक डिप्लोमा, उन्नत डिप्लोमा, डिग्री या ऑनर्स डिग्री के साथ किसी भी समय पाठ्यक्रम से बाहर निकलने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। छात्रों की सहूलियत को बढ़ाने के लिए एक नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
नहीं मिली सीट तो पैसे वापस
यूजीईटी 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी एक खास खबर है। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि च्वाइस फिलिंग से पहले वेबसाइट पर उससे संबंधित जानकारी पढ़नी होगी। अगर किसी अभ्यर्थी को उसके द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर सीट आवंटित नहीं होती है, तो उनकी जमा की गई धनराशि वापस कर दी जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग में बदलाव का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

I am extremely inspired along with your writing skills as neatly as with the layout to your weblog. Is this a paid subject matter or did you customize it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s rare to look a nice weblog like this one nowadays!