आनन्द कुमार:-
छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रह गए दशमोत्तर कक्षाओं के 37,000 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। समाज कल्याण विभाग ने सोमवार को छात्रवृत्ति पोर्टल को फिर से खोल दिया है, जो 24 जुलाई तक खुला रहेगा। इस दौरान छात्र अपने पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम और अन्य त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, 15 से 24 जुलाई के बीच छात्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 16 जुलाई से 30 जुलाई 2024 के बीच छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज अपने शिक्षण संस्थानों में जमा करेंगे। शिक्षण संस्थान इस अवधि में दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें आगे अग्रसारित करेंगे। 31 जुलाई से 22 अगस्त तक पोर्टल संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा करेगा और 30 अगस्त 2024 तक पात्र छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का पैसा पहुंच जाएगा।
पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न होने के कारण और अन्य कारणों से 37,793 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे। इनमें सामान्य वर्ग के 9,100, पिछड़ा वर्ग के 25,479 और अल्पसंख्यक वर्ग के 3,214 छात्र शामिल हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए पोर्टल को दोबारा खोला गया है।
समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद 30 अगस्त तक इन वंचित छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने छात्रों को पुनः आवेदन करते समय प्राप्तांक, पूर्णांक, वर्ष, कक्षा आदि का ध्यानपूर्वक मिलान करने का सुझाव दिया। साथ ही, शिक्षण संस्थानों से भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि डाटा का सही मिलान हो ताकि सभी पात्र छात्रों को लाभ मिल सके।