ऋषभ चौरसियाः-
पति पर गंभीर आरोप: चीन में पत्नी को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया
लखनऊ की एक महिला ने अपने पति पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जो किसी भी इंसान को झकझोर कर रख देंगे। उसका दावा है कि उसके पति ने उसे चीन ले जाकर अश्लील फिल्मों के माध्यम से मानसिक और शारीरिक यातना दी, और यहां तक कि उसे अफ्रीकन युवक के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता भारतीय दूतावास की सहायता से लखनऊ लौटने में सफल रही और अपनी आपबीती पुलिस में दर्ज कराई।
महिला का कहना है कि उसकी शादी 2015 में गणेश गंज के एक युवक से हुई थी, जो चीन में नौकरी करता था। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी और मजबूरन मायके वालों को 15 लाख रुपये देने पड़े। इसके बाद पति अकेले चीन चला गया और कई बार अनुरोध करने के बाद एक महीने बाद उसे भी बुलाया।
चीन में महिला को एक बुरे सपने जैसा अनुभव हुआ। पति रोज शराब पीकर उसे पीटता और जरूरतों के लिए पैसे भी नहीं देता था। महिला को नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उसका वेतन भी पति छीन लेता था। कोरोना महामारी के दौरान जब वे लखनऊ आ रहे थे, तो पति ने उसका वीजा, टिकट और दो लाख रुपये छीन लिए।
लखनऊ लौटने पर ससुराल वालों ने भी प्रताड़ित करना जारी रखा। 11 सितंबर 2022 को जब वह वापस चीन जाने लगी, तो पति ने फिर से ढाई लाख रुपये छीन लिए और विरोध करने पर बुरी तरह से पीटा। महिला ने आरोप लगाया कि चीन में पति ने उसे जबरन अश्लील फिल्में दिखाईं और अप्राकृतिक संबंध बनाने पर मजबूर किया। उसने इन कृत्यों के वीडियो बनाए और दोस्तों को दिखाए। हद तब हो गई जब उसने पत्नी को अफ्रीकन युवक के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, और जब उसने मना किया, तो उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। इतना ही नहीं, पति ने अश्लील वीडियो उसके परिवार को भी भेज दिए।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पति समेत अन्य के खिलाफ प्रताड़ना और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है और मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।