आनन्द कुमारः-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन की सम्भावना को खत्म कर दिया है। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने RJD पर बिहार के लिए काम न करने का आरोप लगाया और कहा कि वे कभी भी RJD के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा, “पहले वाले क्या करते थे, कुछ करते थे? हमसे गलती हुई दो बार, हमने दो बार उन लोगों का साथ दिया और फिर बाद में हटा दिया। अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे।“
उन्होंने आगे कहा, “हम लोग शुरू से साथ थे। मेरा रिश्ता था 1995 से…बीच में कभी दो बार इधर-उधर हुआ, ये गलती हुई। अब कभी इधर-उधर नहीं होगा। देख लीजिए कभी उन लोगों ने कोई काम किया था? लेकिन झूठ में ही उन लोगों का पर्चा छपता रहता है।”
नीतीश कुमार का यह बयान राजद के साथ उनके भविष्य के राजनीतिक संबंधों को लेकर कई सवाल उठाता है। यह बयान बिहार की राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत का संकेत देता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार का यह बयान उनके राजनीतिक भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा है। यह बयान बिहार की राजनीति में जल्द ही कई बड़े बदलावों की ओर इशारा करता है।