ऋषभ चौरसियाः-
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। राज्य सरकार ने संविदा पर 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है, जिसमें रोडवेज और शिक्षा विभाग में प्रमुख रूप से नियुक्तियां की जाएंगी। प्रदेश के परिवहन विभाग में 10 हजार बस कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी, जबकि 75 जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े 10684 विद्यालयों में बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) के लिए एक-एक एजुकेटर की तैनाती की जाएगी।
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अपने बस बेड़े को बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिसमें 7000 नई बसें शामिल होंगी। इनमें से 2000 डीजल और सीएनजी बसें होंगी, जबकि 5000 इलेक्ट्रिक बसें अनुबंध पर चलाई जाएंगी। इस नई व्यवस्था के तहत बसों पर परिचालकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कंडक्टरों की सीधी भर्ती की घोषणा की गई थी, जो अब अमल में लाई जा रही है।
वहीं, शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 75 जिलों में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों से युक्त विद्यालयों में 11 महीने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। इन शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा। चयनित एजुकेटरों को प्रतिमाह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा, और वे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निर्देशन में कार्य करेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।