ऋषभ चौरसियाः-
पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले वाराणसी के गौरव ललित उपाध्याय रविवार को अपने गृहनगर पहुंचने वाले हैं। इस मौके पर हॉकी वाराणसी और ओलिंपिक संघ ने उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की हैं। ललित जब एयर इंडिया की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचेंगे, तो एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों तक उन्हें एक भव्य जुलूस के रूप में ले जाया जाएगा।
हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. ए. के. सिंह ने बताया कि ललित का स्वागत काशी के लोग दिल से करेंगे। एयरपोर्ट पर हॉकी वाराणसी और ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी उन्हें विशेष रूप से सम्मानित करेंगे। इसके बाद उनका काफिला जुलूस की शक्ल में शहर की ओर रवाना होगा, जहां खेल प्रेमियों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए हैं। गिलट बाजार तक मनवा श्रृंखला बनाई जाएगी, जहां हर तरफ खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों का उत्साह देखते ही बनेगा।

ललित उपाध्याय इस बार भी अपने पदक को बाबा विश्वनाथ को समर्पित करेंगे। जैसे ही वह वाराणसी पहुंचेंगे, वह सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के धाम जाएंगे, जहां विधिवत पूजन अर्चन के बाद पदक समर्पित करेंगे। यह ललित का दूसरा ओलिंपिक पदक है, जिसे उन्होंने लगातार दो बार जीतकर वाराणसी का नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है।
पेरिस ओलिंपिक में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। इस जीत ने न सिर्फ ललित को वाराणसी का पहला दोहरे ओलिंपिक पदक विजेता बनाया, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया। उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे वाराणसी के लोग इस जश्न में शामिल होकर अपनी खुशी जाहिर करेंगे।



