ऋषभ चौरसिया:-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीजी दाखिले का सपना देखने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यदि आपने सीयूईटी पीजी परीक्षा दी है, तो यह खबर आपके लिए है। आज शाम सात बजे से बीएचयू के एडमिशन पोर्टल पर पीजी की खाली सीटों के लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह आखिरी मौका है जिसमें छात्र अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
बीएचयू की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, केवल वही अभ्यर्थी स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने एनटीए की सीयूईटी पीजी परीक्षा दी है। सभी छात्र समर्थ पोर्टल के जरिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण पूरा होने के बाद रिक्त सीटों का आवंटन और शुल्क जमा करने की तिथि जारी की जाएगी। बीएचयू और इसके संबद्ध महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में लगभग 1500 सीटें उपलब्ध हैं।
40 फीसदी सीटें अब भी खाली
बीएचयू और इसके संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की 8500 सीटों पर प्रवेश के लिए 11 जून से प्रक्रिया शुरू हुई थी। मुख्य कैंपस की 90 फीसदी से अधिक सीटें भर चुकी हैं, लेकिन संबद्ध कॉलेजों में स्थिति कुछ और ही है। आर्य महिला पीजी कॉलेज, बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट, वसंत कन्या पीजी कॉलेज और डीएवी पीजी कॉलेज में 30 से 40 फीसदी सीटें अब भी खाली हैं।
कहां कितनी सीटें हैं खाली
- आर्य महिला पीजी कॉलेज: 450 में से 180 सीटें खाली
- डीएवी पीजी कॉलेज: 400 में से 100 सीटें खाली
- बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट: 500 में से 150 सीटें खाली
- वसंत कन्या महाविद्यालय: 400 में से 120 सीटें खाली
- बीएचयू कैंपस: 6500 में से 650 सीटें खाली