ऋषभ चौरसियाः-
सावन के चौथे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए हजारों शिवभक्त सुबह से ही कतारों में लग गए थे। मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी, लेकिन भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। चारों ओर ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे थे, जिससे काशी नगरी पूरी तरह भक्तिमय हो गई थी।
मंदिर प्रशासन ने इस खास मौके पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए थे। भक्तों का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया, और उन पर फूलों की वर्षा भी हो रही थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की गई हैं।
अनुमान है कि इस दिन 3 लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन करेंगे। रविवार को भी 2 लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में हाजिरी लगाई थी, जबकि पिछले सोमवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे।
सावन के इस विशेष सोमवार को बाबा विश्वनाथ का रुद्राक्ष से श्रृंगार किया जाएगा। लाखों रुद्राक्ष के दानों से सजाए गए बाबा के इस दिव्य स्वरूप का दर्शन करना हर भक्त के लिए अद्वितीय अनुभव होगा। श्रृंगार के बाद होने वाली आरती में भाग लेने के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर है, और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।