आनन्द कुमारः-
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का दो-सीटर विमान क्रैश हो गया है। यह हादसा संभवतः इंजन फेल होने के कारण हुआ। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय विमान में दो पायलट सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान ने दोपहर लगभग 1 बजे उड़ान भरी थी और 40 मिनट के भीतर ही यह गुना के एयरस्ट्रिप क्षेत्र में क्रैश हो गया।
यह विमान शिव अकादमी का था, जिसे दो पायलट टेस्ट फ्लाइट के लिए लेकर उड़े थे। दुर्घटना के बाद दोनों पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों पायलटों की पहचान कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट के रूप में हुई है। कैप्टन वीसी ठाकुर शनिवार को ही कर्नाटक के बेलगावी से गुना आए थे। दोनों पायलट हैदराबाद के रहने वाले हैं, और फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर कैंट पुलिस और शिव अकादमी के अधिकारी भी मौजूद थे। दुर्घटनास्थल की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें सफेद और नीले रंग का विमान दो टुकड़ों में टूटकर बिखरा हुआ नजर आ रहा है।
मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि यह विमान कर्नाटक के एक इंस्टिट्यूट का था, जिसे टेस्टिंग और मेंटेनेंस के काम के लिए गुना के शिव अकादमी लाया गया था। फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि वास्तव में क्या कारण था जिसने इस दुर्घटना को अंजाम दिया।