ऋषभ चौरसियाः-
धर्म नगरी वाराणसी में स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा के समय को लेकर कांग्रेस ने गहरी नाराजगी जताई है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को पत्र लिखकर काशीवासियों के लिए मंदिर में दर्शन के समय को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में काशीवासियों को केवल 1 घंटे के लिए ही मंदिर में अलग प्रवेश द्वार से दर्शन का अवसर मिलता है, जो पर्याप्त नहीं है।
कांग्रेस ने मांग की है कि यह समय बढ़ाकर दोनों पहरों में कुल 10 घंटे कर दिया जाए। उन्होंने सुझाव दिया है कि सुबह 4 बजे से 8 बजे तक और शाम 4 बजे से शयन आरती तक काशीवासियों को मंदिर में आने-जाने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा, कांग्रेस ने शयन आरती में भी स्थानीय निवासियों के लिए अलग से प्रवेश की मांग की है।
कांग्रेस ने मंदिर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सप्तऋषि आरती, जिसे पारंपरिक रूप से अर्चक संचालित करते हैं, उसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप किया जा रहा है। राघवेंद्र चौबे ने चेतावनी दी कि इस परंपरा को भी नष्ट किया जा सकता है, जैसा कि 358 साल पहले पालकी यात्रा के साथ हुआ है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल इस हस्तक्षेप को रोकने की अपील की है, ताकि काशी की सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित रह सके।
कांग्रेस का कहना है कि काशीवासियों को उनके अपने मंदिर में पर्याप्त समय तक दर्शन करने का अधिकार मिलना चाहिए। पार्टी ने मांग की है कि मंदिर में स्थानीय लोगों के प्रवेश के नियमों में बदलाव करके उन्हें अधिक समय तक पूजा-अर्चना करने का अवसर प्रदान किया जाए।