आनन्द कुमारः-
वाराणसी के चौक इलाके में दो जर्जर मकान ढहने से शहर में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर सुबह-सुबह मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली। मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री को एनडीआरएफ, फायर, पुलिस, और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों के अस्पताल में इलाज की पूरी विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने घटना में मृत महिला के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और मंडलायुक्त को घायल सभी नौ लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा तेजी से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।