आनन्द कुमार:-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। यहां की भव्य इमारतें और स्मारक न केवल शहर की पहचान हैं, बल्कि दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं।
इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया, बाउली, और छोटा इमामबाड़ा स्थित शाही हम्माम व पिक्चर गैलरी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए लखनऊ आते हैं, जिनमें से कई विशेष रूप से इन्हीं स्थलों को देखने का उद्देश्य रखते हैं।
यदि आप 17 जुलाई को लखनऊ का सफर कर रहे हैं और पुराने लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.बता दे,17 जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर लखनऊ के ये प्रमुख पर्यटन स्थल बंद रहेंगे। नगर मजिस्ट्रेट और हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 जुलाई, जो कि 10 मोहर्रम, 1446 हिजरी को बड़ा इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया और बाउली, छोटा इमामबाड़ा स्थित शाही हम्माम और पिक्चर गैलरी पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।