बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh). बीजेपी के ‘बाहुबली’ नेता. कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं. फिल्हाल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. इन दिनों सियासी सुर्खियों में बृजभूषण शरण सिंह बने हुए हैं. क्योंकि देश के कुछ बड़े कुश्ती खिलाड़ियों ने उन पर शोषण के आरोप लगाए हैं. कुश्ती खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना भी दिया. लेकिन माना जा रहा है कि ये मामला इतना भी सीधा नहीं है. दिल्ली में मचे बवाल का एक सिरा उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) से जुड़ता है. कहा जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के नेपथ्य में पतंजलि और उसके कर्ता-धर्ता बाबा रामदेव (Ramdev) हैं.
हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पतंजलि कंपनी की घी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने बहराइच में एक कार्यक्रम के दौरान पतंजलि के घी को नकली बताया था. उन्होंने कहा था कि “खुद और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध दूध और घी खाना बहुत जरूरी है. मैं भी भैंस चराने जाता हूं. भैंस-गाय पालेंगे तभी शुद्ध दूध और घी मिलेगा नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा.” बृजभूषण शरण सिंह ने गाय-भैंस पालने की बात कहकर रामदेव के घी को नकली बता दिया. जाहिर है कि रामदेव पतंजलि कंपनी के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसेडर हैं. टीवी से लेकर हर जगह वो पतंजलि कंपनी की घी का प्रचार करते हैं.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष यानी बृजभूषण शरण सिंह के विवादों में आने के बाद ये कयासें लगाई जा रही हैं कि उन्हें अपना पद गंवाना पड़ सकता है. इसे लेकर इंडिया टूडे ग्रुप से जुड़े पत्रकार सिद्धांत मोहन ने ट्वीट किया है कि “असली खिलाड़ी तो हरिद्वार में है.” ये ट्वीट इसी विवाद की ओर इशारा करता है.
पत्रकार रणविजय सिंह इसी मसले पर ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि “सांसद जी को बस इतना कहना है- पतंजलि का घी नकली नहीं होता. मामला अभी सुलट जाएगा.”
ये दो ट्वीट इशारे के लहजे में बात करती हैं. लेकिन पत्रकार मोहम्मद अनस ने स्पष्ट तौर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “रामदेव ने काम लगा दिया. 30 साल की सियासत, 5 बार के सांसद की छवि एक दिन में हवा में उड़ा दी. पूंजीवाद पर पत्थर वही उछालें जिनके घर ख़ुद काच के ना हों. बृजभूषण ने हाल ही में गोंडा में मीडिया के सामने कहा था कि पतंजलि नकली देशी घी बनाती है. कल का बयान भी रामदेव पर इशारा करता है.”
क्या है विवाद?
कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. बीबीसी के मुताबिक विनेश ने कहा है कि “कोच महिलाओं को परेशान कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच तो महिला कोचों के साथ भी अभद्रता करते हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रेसीडेंट ने कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है. वे हमारी निजी ज़िंदगी में दखल देते हैं. वे हमारा शोषण कर रहे हैं. एक दौर ऐसा भी आया कि इतना मेंटल टॉर्चर हुआ कि मैं खुदकुशी करने की सोचने लगी.”
इस आरोप के बाद गीता फोगाट, बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया जैसे कुश्ती खिलाड़ियों ने विनेश फोगाट का समर्थन किया. साथ ही जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों ने धरना भी दिया है. फिलहाल खेल मंत्रालय खिलाड़ियों से संवाद स्थापित कर रहा है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा देंगे? साथ ही सवाल ये भी है कि क्या पतंजलि और बाबा रामदेव पर सवाल उठाना बृजभूषण शरण सिंह के लिए भारी पड़ गया?