वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सभी नेता अपने हर रैली और सभाओं में अपने द्वारा बनाए गए स्मार्ट सिटी का गुणगान करते रहते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही सड़कों का हाल बेहाल पड़ा हुआ है। वाराणसी जनपद में आए दिन लोगों को कच्चे रास्तों और बारिश के पानी से जल जमाव की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसी बीच लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर खास स्थित शिवराज नगर कॉलोनी के लोगों को भी कच्चे रास्तों और बारिश के पानी से जल जमाव की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर क्षेत्रीय प्रधान एवं पार्षद से की जा चुकी है। गौरतलब है कि छित्तूपुर खास इसी बार नगर निगम में आया है। यहां पहली बार पार्षद का चुनाव हुआ है। इससे पहले यहा ग्राम प्रधान का चुनाव हुआ करता था। लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में पूरे सड़क पर कीचड़ हो जाता है और जगह-जगह जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क पर कीचड़ और बारिश का पानी होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर भारी जल जमाव होने के कारण बारिश के पानी में बिजली का करंट उतरने का भी डर लगा रहता है।
कई बार ऐसा होता है कि वाहन सवार लोग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं जिसके कारण चोट भी लग जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बारिश का पानी और कीचड़ सूखने लगता है तो उसमें से बहुत ही ज्यादा दुर्गंध आता है जो कि बीमारी का घर है। जिसके कारण निवासी आए दिन बीमार पड़ते रहते हैं।