ऋषभ चौरसियाः-
वाराणसी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में वीडीए की टास्क फोर्स ने सारनाथ और नगवा के इलाकों में 12 बीघा जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में बिना स्वीकृत नक्शे के चल रहे निर्माण कार्यों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया गया।
सारनाथ में 8 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर
वीडीए के जोन-2 सारनाथ के जोनल अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने सारनाथ के फरीदपुर इलाके में 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिलने पर वीडीए की टीम मौके पर पहुंची और बिना किसी स्वीकृति के हो रहे निर्माण को तुरंत रोक दिया। बुलडोजर की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस प्लाटिंग का वीडीए से नक्शा पास नहीं कराया गया था, जिससे यह पूरी तरह अवैध था।
नगवा में 4 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
इसी तरह, नगवा के नकाई/पहाड़ी क्षेत्र में 4 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग पर भी कार्रवाई की गई। जोन-4 नगवा के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि आनंद बिंद और अन्य व्यक्तियों द्वारा नगवा थाना क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मौके पर पहुंचने पर टीम को 4 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग मिली, जिसे तुरंत तोड़वा दिया गया। यह प्लाटिंग बिना लेआउट और नक्शा स्वीकृति के की जा रही थी।
वीडीए उपाध्यक्ष की सख्त चेतावनी और अपील
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इस कार्रवाई के बाद आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें और बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।