वरुण ग्रोवर (Varun Grover). वही लीरिक्स राइटर जिन्होंने मोह-मोह के धागे लिखी. जिनकी लिखी गानों ने गैंग्स ऑफ वसेपुर को चार चांद लगा दिए. वही वरुण ग्रोवर जो अपनी पॉलिटिकल कमेंट्री और स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. तो वरुण ने एक फिल्म बनाई है. नाम है ALL INDIA RANK. नई बात ये है कि वरुण ग्रोवर इस फिल्म के निर्देशक हैं. यानी कि उन्होंने बतौर फिल्म डायरेक्टर पदार्पण कर लिया है.
वरुण ग्रोवर की फिल्म ALL INDIA RANK की स्क्रीनिंग IFFR (International Film Festival Rotterdam) में की गई है. कमाल ये कि 52 सालों के IFFR के इतिहास में ALL INDIA RANK पहली भारतीय फिल्म है जिसकी स्क्रीनिंग IFFR में क्लोजिंग फिल्म के तौर पर हुई है. यानी IFFR में के आखिरी दिन की आखिरी फिल्म के तौर पर इसे दिखाया गया. जाहिर किसी भी आयोजन का पहला और अंतिम दिन बेहद खास होता है.
खैर, उपलब्धियों से इतर बात ये है कि ALL INDIA RANK फिल्म कैसी है? फिल्म की कहानी करीब-करीब वरुण ग्रोवर की सी लगती है. हालांकि पूरी तरह ये कहानी उनकी नहीं है. फिल्म हिंदूस्तान के मध्य वर्गीय परिवारों की कड़वी सच्चाई है. कम-से-कम उत्तर भारत के हर परिवार के बड़े होते बच्चे की तो ये कहानी है ही. फिल्म का मुख्य किरदार विवेक है. जिसकी उम्र 17 साल है. ये उम्र का वो पड़ाव है जब घरों में बच्चे के भविष्य को लेकर चर्चा अपने चरम पर होती है. बच्चा क्या करे? किस क्षेत्र में जाए, अपना भविष्य बनाए?
यूपी-बिहार के परिवारों में बच्चों के सामने दो ही विकल्प मुख्य तौर पर होते हैं. या तो IIT की तैयारी करने कोटा जाएं या फिर UPSC की तैयारी करने दिल्ली के मुखर्जी नगर चले जाएं. तो फिल्म में विवेक के घर वाले उसे कोटा भेज देते हैं. कोटा में एक हॉस्टल में रहकर विवेक IIT की तैयारी करता है. अब इन सब के बीच क्या कुछ होता है? एक बच्चा अपने जीवन के सबसे ऊर्जा वाले दौर में किस तरह पारिवारिक चाहत को पूरा करने के लिए हवन में झोंक दिया जाता है. ये सब फिल्म में देखने को मिलेगा.
वरुण ग्रोवर खुद एक मध्यवर्गीय परिवार में पले-बढ़े हैं. उन्होंने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. IIT BHU से वरुण की पढ़ाई पूरी हुई है. इस लिहाज से उन्हें इस सच्चाई का पूरा अनुभव है. जिसका फिल्म बनाने में फायदा मिला होगा. बात करें स्टारकास्ट की. फिल्म में कोई ‘स्टार’ नहीं है. सभी अच्छे कलाकार हैं. बधाई दो फिल्म में काम कर चुके शशि भूषण हैं. खुदा हाफिज-2 और पाताल लोक में काम कर चुके बोधिसत्व शर्मा ने विवेक का किरदार निभाया है. हाल ही में आई फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार करने वाली शिबा चड्ढा भी फिल्म में मौजूद हैं.