वाराणसी: अब रामराज्य में क्या एक योगी भक्त अपनी बाइक पर ‘योगी सेवक’ भी नहीं लिखा सकता? सरकार है, योगी जी मुखिया हैं सूबे के और उनके सेवक पर ऐसा जुल्म? तो हुआ ये है कि काशी में एक युवक की बाइक का चालान कट गया. वो भी कुल 6 हजार रुपए का. क्योंकि युवक ने नंबर प्लेट की शक्ल में अपनी अक्ल के मुताबिक बदलाव कर दिया था. इतनी सी बात ट्रैफिक पुलिस वालों से बर्दाश्त नहीं हुई.

हुआ ये कि अंकित दीक्षित नाम का युवक बनारस के अर्दली बाज़ार से होकर गुजर रहा था. तभी पुलिस की नज़र उसकी बाइक पर पड़ी. अंकित हेलमेट पहने बगैर बाइक चला रहे थे. फिर उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट भी अलग था. प्लेट का रंग भगवा. जिस पर सफेद रंग से गाड़ी का नंबर लिखा था. साथ ही ‘योगी सेवक’ भी लिखा हुआ था.
पुलिस ने अंकित की बाइक का 6 हजार रुपए का चालान काट दिया है. अंकित दीक्षित को भेजे गए चालान में 2 वजहें बताई गई हैं चालान काटने की. 1. बगैर हेलमेट ड्राइविंग. और 2. गलत नंबर प्लेट.
बता दें कि अंकित बनारस के उदयपुर के रहवासी हैं.