वाराणसी: शुक्रवार को सिगरा थाने में तीन छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. छात्र नेताओं पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है. वादी का आरोप है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीन पूर्व छात्र नेताओं ने फिरौती मांगी. साथ ही अपहरण करने और हत्या करने की धमकी देने का भी आरोप है.
मामला ये है कि व्यवसायी रमकांत जायसवाल ने सिगरा थाने में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राहुल दुबे, पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी आलोक रंजन और संजय यादव के खिलाफ तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रमकांत जायसवाल ने आरोप लगाया है कि “राहुल दुबे, आलोक रंजन और संजय यादव ने 6 लाख रुपए फिरौती मांगी. उसके बाद अपहरण करने तक की धमकी दी.”

इस मामले में हमने आलोक रंजन और संजय यादव से बातचीत की. आलोक रंजन का कहना है कि “हम तीनों लोग दो व्यवसायियों की आपसी झगड़े में सुलह कराने पहुंचे थे. एक अन्य व्यवसायी जो हमारे परिचित थे ने रमकांत जायसवाल को 6 लाख रुपए कर्ज दिया था. इसी सिलसिले में हम गए हुए थे. विवाद बढ़ा तो रमकांत जायसवाल ने हम पर फिरौती मांगने का फ़र्ज़ी आरोप लगा दिया.”
छात्र नेता संजय यादव ने कहा कि “हम क्यों किसी से फिरौती मांगेंगे. हमारी छवि बिगाड़ने के लिए ये साजिश रची गई है. फ़र्ज़ी और निराधार आरोप लगाए गए हैं.” हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है.