काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी BHU में लगी एक फोटो प्रदर्शनी सुर्खियों का हिस्सा बन गई है. वजह है प्रदर्शनी में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर. एक ऐसी फोटो जिसमें पीएम मोदी को हिंदुओं के भगवान विष्णु के अवतार में दिखाया गया है.
मोदी@20 नाम के प्रोग्राम में मंच पर एक पोडियम रखी गई थी. जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विष्णु अवतार में दिखाते हुए चित्रकारी भी लगाई गई थी. चित्र में पीएम के 12 हाथ दिखाए गए हैं. हालांकि उन्होंने कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं पकड़ा है. बल्कि दाहिने हाथ में कमल का फूल है. जाहिर है कि पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी का प्रतीक चिन्ह कमल का फूल ही है.
तस्वीर के सबसे नीचले हिस्से में कृष्ण नागपाल लिखा है. यानी इस तस्वीर को कृष्ण नागपाल नाम के चित्रकार ने बनाया है.

कार्यक्रम के पोस्टर पर G20 का लोगो साफ दिखता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी की तरह-तरह की तस्वीरें भी दिखती हैं. BHU के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा के नीचे पीएम मोदी की तस्वीर रखी गई थी. जिसमें उन्हें विश्वकर्मा के अवतार में दिखाया गया.
कार्यक्रम के दौरान G20 का भी लोगो भी लगा है। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि BHU के महामना सभागार हॉल की बताई जा रही है। NSUI समेत कई सामाजिक संगठन और छात्रों ने सोशल मीडिया ने इसका तीखा विरोध जताया है। ट्विटर पर NSUI ने लिखा कि सनातन धर्म का अपमान हुआ है।

इस कार्यक्रम में यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और चीफ गेस्ट महापौर अशोक तिवारी को बनाया गया था. इसके अलावा मंत्रालयों और बीजेपी के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था.
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसे सनातन परंपरा का अपमान बताया जा रहा है. NSUI BHU से जुड़े रोहित राणा कहते हैं कि “ये तस्वीरें दिखाती हैं आरएसएस और बीजेपी के लोग सिर्फ वोट के लिए हिंदुत्व की बात करते हैं. नहीं तो ईश्वर के रूप में किसी व्यक्ति को दिखाने का काम नहीं करते.”
रोहित राणा ने मांग की है कि “विश्वविद्यालय प्रशासन और ज़िला प्रशासन इन तस्वीरों का संज्ञान ले और आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे.”