वाराणसी. शिव की नगरी. चल रहा सावन का महीना. ऐसा महीना जब नॉन वेज खाने वाले लोग वेज खाने पर ही जोर देते हैं. लोग कोशिश करते हैं नॉन वेज से परहेज किया जाए. ऐसे में किसी वेजेटेरियन को नॉन वेज परोस दिया जाए तो क्या होगा? लेकिन ये सीन और सवाल क्यों? क्योंकि ऐसा ही एक मामला बनारस से सामने आया है.
एक शख्स जो कि शाकाहारी है, ने बेहरोज नाम के रेस्टोरेंट से पनीर वेज बिरयानी ऑर्डर किया. ज़ोमैटो से ऑर्डर किया गया था. ऑर्डर पहुंचा. डिब्बा खुला तो हड़कंप मच गया. क्योंकि पनीर वेज बिरयानी के बजाए डिब्बे में चिकन बिरयानी पैक करके पहुंचा दिया गया था.
अश्विनी श्रीवास्तव ने ट्वीट किया है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मेरा दोस्त अपने परिवार के साथ सावन के महीने में बनारस में हैं. उसने 1288 रुपए का पनीर वेज बिरयानी बेहरोज से ज़ोमैटो के द्वारा ऑर्डर किया. लेकिन उन्होंने चिकन बिरयानी खिला दिया.”
ट्वीट में अश्विनी श्रीवास्तव ने लिखा है कि “जो पैकेट ज़ोमैटो ने पहुंचाया उसमें हर जगह वेज बिरायनी ही लिखा है. लेकिन अंदर चिकन बिरयानी रखकर पहुंचा दिया गया.”
https://twitter.com/AshwiniSahaya/status/1677762441684611072?t=ovrT2hk5VxItQ7TSG1psFg&s=19
आरोप है कि जब शख्स ने बेहरोज बिरयानी को फोन कर इसकी शिकायत की तो उन्होंने ज़ोमैटो से बात करने के लिए कहा. जब ज़ोमैटो को कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि बेहरोज से बात कीजिए. यानी दोनों ने ही मिलकर कस्टमर को इधर-उधर में भटका दिया.