सोमवार को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकारिणी की बैठक हुई. वाराणसी महानगर की नई कार्यकारिणी की यह बैठक बीएचयू के कामधेनु सभागार में संपन्न हुई. इस दौरान संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि,”अभाविप का यह विराट स्वरूप संघर्षों की देन है. कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व निर्माण एवं सर्वांगीण विकास को सदैव ही विद्यार्थी परिषद् ने प्राथमिकता दी है. अभाविप, आज समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुंच बना चुकी है तथा शैक्षिक-सामाजिक परिवेश को बेहतर बनाने हेतु निरंतर कार्यरत है.”
राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने अभाविप की बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि “शत प्रतिशत कार्यपद्धति के पालन का आग्रह रहता है क्योंकि अभाविप की कार्यपद्धति भारतवर्ष की कार्यपद्धति है.”
महानगर मंत्री अभय सिंह ने कहा कि, “अभाविप की कार्यपद्धति को कार्यकर्ताओं का व्यक्तित्व निर्माण हो सके इसके अनुरूप बनाया गया है. अभाविप आज केवल कॉलेज परिसरों में नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी पहुंच बना चुकी है. अभाविप विमर्श एवं चिंतन के माध्यम से बदलते परिदृश्य में अपनी संस्कृति को बचाने का काम करती रहती है.”
बैठक में एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम मौजूद रहे. काशी प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष और विभाग संगठन मंत्री राकेश मौर्य उपस्थित रहे.