पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर गुलाम आज-कल सुर्खियों में है. इस बीच एक बार फ़िर यूपी एटीएस और आईबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दिया है. ये गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है कि सीमा हैदर के भारत आने का असली मकसद क्या है? क्या सचमुच वो सचिन मीणा की मुहब्बत में अपना मुल्क छोड़कर दूसरे देश रहने आई है. या फ़िर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है?

सीमा हैदर से एक बार फ़िर खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. UP ATS और IB की टीम सीमा हैदर गुलाम से पूछताछ कर रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सीमा की मुश्किलें अभी खत्म नहीं होने वाली हैं.

ATS और IB की टीम सीमा हैदर हैदर से उसके भारत आने के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहती है. खुफिया एजेंसियां जानना चाहती हैं कि सचिन से मिलने से पहले सीमा और किन भारतीयों के संपर्क में थी.

पूछताछ में ये बात सामने आई है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोर्ट मैरेज करना चाहते थे. इस खुलासे के बाद यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. इन दोनों पर सीमा हैदर के दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने के आरोप हैं.

ये शक है कि सचिन से पहले सीमा कई और भी भारतीयों के संपर्क में थी. गेमिंग ऐप पर ही सीमा कई और लोगों से मिल चुकी थी. इसी बात की पड़ताल की जा रही है.

हालांकि सीमा हैदर के जासूस होने को लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है. लेकिन जिस तरह से सीमा तीन देशों की सीमा लांघकर अवैध तरीके से भारत आई है, उससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

सीमा और सचिन ने शादी कर ली है. सचिन के पिता नेत्रपाल ने ये शादी कराई है. ऐसे में अब सीमा भारत से जाना नहीं चाहती है. सीमा लगातार कह रही है कि उसे सचिन से सच्ची मोहब्बत है और वो पाकिस्तान जाने के बजाए मरना पसंद करेगी.

सचिन भी मीडिया के सामने सीमा से मोहब्बत का इजहार कर चुका है. सीमा के लिए शायरी बोलते हुए सचिन के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. लेकिन इन सबसे इतर इस कहानी में अभी कई पहलू हैं, जिनका सामने आना बाकी है.