ऋषभ चौरसियाः-
सावन का महीना आते ही चारों ओर भगवान शिव के जयकारे गूंजने लगते हैं। श्रद्धालुओं के दिलों में भक्ति की लहर उमड़ पड़ती है और मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है। इस पावन महीने में महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।
इसी बीच, काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। दक्षिण भारत की एक संस्था ने बाबा को हीरा, सोना और रत्नों से जड़ा अत्यंत मूल्यवान और सुंदर मुकुट भेंट में अर्पित किया है। इस भेंट की कीमत करीब 47 लाख रुपए है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र के अनुसार, बेंगलुरु की अनिता नामक महिला श्रद्धालु ने मंगलवार की सुबह बाबा धाम में पूजा-अर्चना के बाद यह मुकुट अर्पित किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने अनिता को गर्भगृह में विधिवत पूजन और अर्चन कराया, जिससे यह अद्भुत भेंट बाबा के चरणों में समर्पित हो सकी।
इस मुकुट की सबसे खास बात यह है कि इसमें 2294 हीरे जड़े हुए हैं। इसके अलावा, इसे बनाने में 300 ग्राम से अधिक 18 कैरेट सोना प्रयोग हुआ है। मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति बनी है, जो इसकी शोभा को और बढ़ा देती है। जमुनिया रंग के रत्न इसके सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब बाबा को ऐसा बहुमूल्य मुकुट भेंट किया गया हो। पिछले वर्ष, 23 नवंबर को भी एक भक्त ने 35 लाख रुपए मूल्य का मुकुट दान किया था, जो 400 ग्राम सोने और रत्नों से जड़ा हुआ था। यह मुकुट हैदराबाद के सामवेद सनमुख शर्मा महाराज ने बाबा को भेंट किया था।
इसके अलावा, अन्य भक्त भी समय-समय पर गुप्त दान के रूप में विभिन्न बहुमूल्य वस्त्र और आभूषण अर्पित करते रहते हैं। सावन के इस पावन महीने में महादेव के प्रति श्रद्धा और भक्तों का यह समर्पण उनकी अटूट भक्ति और आस्था का प्रतीक है।