Superbug Super Cancer: मांस-मछली खाना और शराब पीना आपके जान के लिए खतरा बन सकता है. वो भी इस हद तक कि जल्द ही आपको ये सब खाना बंद करना पड़ सकता है. इन सब के पीछे सुपरबग सबसे बड़ी वजह है. चीन में कोरोना संक्रमण के बीच वैज्ञानिक सुपरबग को लेकर लोगों को सावधान कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस साल सुपरबग के चलते नॉन वेज खाने वाले लोगों की मौत भी हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि चिकन या नॉन वेज खाने से आपको सुपरबग का खतरा हो सकता है.
Superbug क्या है ?
सुपरबग एक पैरासाइट है. एक ऐसा पैरासाइट जिनपर दवाओं का असर होना बंद हो जाता है. दरअसल कभी डायरेक्ट तो कभी इंडायरेक्ट हमारे शरीर में धीरे-धीरे एंटीबायोटिक जाती रहती है. ऐसे में एक समय ऐसा आता है कि जब हमारे शरीर पर एंटीबायोटिक का भी असर नहीं होता है. अब ये एंटीबायोटिक चाहे दवा के तौर पर शरीर में जाए या फिर उस नॉनवेज के जरिए जो आप खा रहें हैं.
साल 2018 में एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसमें बताया गया था कि भारत में पशुओं को जल्दी बड़ा करने के लिए एंटीबायोटिक्स के इंजेक्शन दिए जाते हैं. ये रिपोर्ट लंदन के एक एनजीओ द ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म ने पब्लिश की थी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इन दवाओं से न सिर्फ जानवरों की सेहत को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि इंसानों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें टायलोसिन नाम की दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में चिकन या नॉन वेज खाने से हमारे शरीर में ये दवाएं जा रही हैं.
सुपर बग के अलावा बिमारियों का सुपर स्टेज यानी कि कैंसर का भी खतरा बढ़ गया है. खबर ये है कि WHO ने हाल ही में द लांसेट पब्लिक हेल्थ में एक बयान प्रकाशित किया है. इसमें कहा गया है कि जब शराब की खपत की बात आती है, तो ऐसी कोई सुरक्षित मात्रा नहीं हैं जिसमें आप पीने के बाद भी खुद को सेफ वाली कैटगरी में मान सकें. गैर-संचारी रोग प्रबंधन और क्षेत्रीय सलाहकार डॉ. कैरिना फेरेरा-बोर्गेस कहती हैं कि हम शराब के उपयोग के तथाकथित सुरक्षित लेवल को लेकर कोई भी दावा नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि शराब के सेवन से कुल 7 तरह के कैंसर का खतरा है. स्टडी में कहा गया है कि अल्कोहल लेने वाले लोगों को चाहे लिटिल हो या लार्ज दोनों को ही इसके सेवन से कम से कम 7 तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इसमें माउथ कैंसर, थ्रोट कैंसर, लिवर कैंसर, ऐसोफैगस कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, और कोलन कैंसर शामिल हैं. इसलिए नॉनवेज और शराब दोनों से दूर रहने में ही आपके सेहत की भलाई है.