अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्विद्यालय में छात्रों के लिए अनोखी पहल की है।विश्विद्यालय प्रशासन से ABVP के सदस्यों ने पत्र लिखकर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और केंद्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष से नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमानुसार नई पुस्तकें मगाने मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलसचिव सुनीता पाण्डेय से नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमानुसार पुस्तकालयों में नई पुस्तकें मंगाने की अपील की।साथ ही छात्र संगठन ने केन्द्रीय पुस्तकालय से एकसाथ 3 किताबें एवं विभागीय पुस्तकालय से एकसाथ 2 किताबें हर छात्र को उपलब्ध कराने की मांग भी की।छात्रों की मांग को देखते हुए कुलसचिव सुनीता पाण्डेय ने सभी विभागाध्यक्ष व पुस्तकालयाध्यक्ष को पत्र लिखकर जल्द से जल्द नई किताबें मंगाने का निर्देश दिया।
विद्यापीठ से कुमार मंगलम की रिपोर्ट…