वाराणसी में सिगरा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. सिगरा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को काशी FC और न्यायिक फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला देखने को मिला. काशी FC ने एकतरफा मुकाबले में न्यायिक फुटबॉल क्लब को 3-1 से परास्त कर दिया.
मैच के 8वें मिनट में ही रवि रावत के शानदार पास पर आकाश यादव ने गोल दाग कर काशी FC को बढ़त दिला दी. पहले हाफ के खत्म होने तक काशी FC की बढ़त बरकरार रही. स्कोर 1-0 ही बना रहा. दूसरे हाफ में काशी FC के कप्तान शुभम यादव ने रणनीति में बदलाव किया. जिसका नतीजा मैच में देखने को मिला. खेल के 33वें मिनट में काशी FC ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस बार राहुल पटेल की पास पर आकाश ने ही दूसरा गोल मारा.
काशी FC की ओर से तीसरा गोल विवेक यादव ने दर्ज कराया. जिसके बाद मैच में काशी FC की जीत तय मानी जाने लगी. अब स्कोर 3-0 हो चुका था. हालांकि मुकाबला खत्म होने तक न्यायिक क्लब की ओर से भी 1 गोल किया गया. जिसके बाद मैच का स्कोर 3-1 पर हो गया. 3-1 के ही स्कोर पर मुकाबला समाप्त हुआ.
सिगरा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में काशी FC की इस शानदार जीत पर इस मौके पर टीम के सदस्य अश्विनी यादव, सत्यम शर्मा, प्रीतम मौर्य, प्रतीक, शिवांशु शर्मा ने टीम को बधाई दी. बता दें कि सिगरा गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सिगरा FC और क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से कराया जा रहा है.