Pathaan Advance Booking: एक या दो नहीं, पूरे चार साल के बाद हिंदी फिल्मों के बादशाह शाहरुख खान की सिनेमाई पर्दे पर वापसी हो रही है. उनके प्रशंसकों को इस दिन का इंतजार था. तभी तो पठान फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग की खिड़की खुलते ही हर रिकॉर्ड टूटता हुआ नज़र आ रहा है. पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली. 5 दिन पहले यानि आज एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हुई. देखते ही देखते लाखों की संख्या में टिकट बिक गए. शहरों में हर सिनेमा घर पहले ही हाउसफुल होता नज़र आ रहा है. एडवांस बुकिंग को देखकर लोग कह रहे हैं कि ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए.’
ट्विटर पर इंडियन बॉक्स ऑफिस नाम के एक प्रोफाइल ने अनुमान लगाया है कि पठान फिल्म बाहुबली-2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जिसने नॉन हॉलीडे पर पहले ही दिन बंपर ओपनिंग करते हुए 41 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस मामले में रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
एक और ट्वीट में इंडियन बॉक्स ऑफिस ने बुक माय शो (BOOK MY SHOW) का डाटा शेयर किया है. जिसके मुताबिक पठान फिल्म ने बुक माय शो पर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस फिल्म के लिए दिलचस्पी जताई है. जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक का सबसे ज्यादा हिट है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कल एक ट्वीट करते हुए बताया था कि ‘करीब 1 लाख 17 हजार से ज्यादा टिकट कल रात साढ़े 11 बजे तक ही बिक चुके थे.’ अब ये आंकड़ा 2 लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
जाहिर है पठान फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ. हिंदुत्ववादी संगठनों ने फिल्म के गाने बेशर्म रंग (Besharm Rang Song) को लेकर आपत्ति जताई थी. फिल्म का बहिष्कार भी किया जा रहा था. लेकिन फिल्म पर इसका असर होता नहीं नज़र नहीं आ रहा है. फिल्म पहले ही दिन बंपर शुरुआत करती हुई दिख रही है. हिंदी सिनेमा जिसे आमतौर पर बॉलीवुड कहा जाता है, के लिए भी ये फिल्म बेहद जरूरी है. बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हैं. अब सभी की निगाहें शाहरुख खान की पठान पर टिकी हुई हैं.