Saharanpur Viral Video: इन दिनों यूनिवर्सिटी में नारेबाजी को लेकर विवाद आम हो गया है. हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में अल्लाह हू अकबर के नारे लगे थे. जिस पर जमकर विवाद हुआ था. अब ताजा मामला सहारनपुर से सामने आया है. सहारनपुर में एक यूनिवर्सिटी है ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University). ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये दाव करते हुए कि वीडियो में छात्र पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. लेकिन सवाल है कि क्या ये छात्र सचमुच पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे या कुछ और कह रहे थे?
टाइम्स नाउ नवभारत ने ख़बर चलाई कि सहारनपुर में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे. ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नारे लगाए. ख़बर का वीडियो चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से शेयर किया जाने लगा. रिपब्लिक भारत ने भी इस ख़बर को ट्वीट किया. रिपब्लिक भारत के वेबसाइट पर ख़बर छपी है. रिपब्लिक भारत ने अपनी ख़बर में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जाने का दावा करते हुए वीडियो शेयर किया है. पुलिस ने इस मामले में वायरल वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए 2 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दैनिक भास्कर ने अपनी ख़बर में थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित का बयान छापा है. बकौल पीयूष दीक्षित “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें कुछ छात्र कॉलेज बस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. जांच की गई तो यह वीडियो ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का निकला. दो छात्रों के नाम सामने आए हैं. दोनों छात्र डी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं. अन्य छात्रों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.”
क्या है हकीकत ?
अब सवाल है कि क्या ये छात्र सचमुच पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जवाब है नहीं. वीडियो का मोशन धीमे करके इसे कई बार सुनी जाए तो मामला साफ हो जाता है. दोनों ही छात्र इस वीडियो में अपने दो शिक्षकों के नाम लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. ऐसा सुनाई देता है कि छात्र “ज़ैद सर ज़िंदाबाद और मोनिस सर ज़िंदाबाद” कह रहे हैं. जिसकी प्रतिक्रिया में बाकी छात्र-छात्राओं हंसते हुए दिखते हैं. लेकिन इसे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे से जोड़ कर पेश किया गया.
पत्रकार जाकिर अली त्यागी ने ट्वीट किया है कि “सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों पर “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” नारे लगाने के आरोप में मुक़दमा दर्ज, इस मामले में मेरी विधायक उमर अली खान से बात हुई तो उन्होंने बताया “इस वीडियो में पाकिस्तान नही बल्कि ज़ैद सर ज़िंदाबाद,मोनिस सर ज़िंदाबाद के नारे लगे हैं.”
थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित अपने बयान में जांच की बात कहते हैं. दैनिक भास्कर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि कॉलेज की बस में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे. जिसके आरोप में दो छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी खनन माफिया और पूर्व MLC हाजी इकबाल की विश्वविद्यालय है.