राज एंड डीके (RAJ & DK). नाम सुनकर कैसा लगता है? वैसे तो नाम से क्या ही पहचान करना है. लेकिन ये नाम आपको पुराने हिंदी फिल्मों के विलेन जैसा लगता है. ये दो शख्स हैं. कौन दो लोग ? वही श्रीकांत तिवारी जैसे आम आदमी और जीनियस अधिकारी को बुनने-बनाने वाले लोग. फिल्म निर्देशक जिनके पिटारे से द फैमिली मैन नाम की वेब सीरीज़ देखने को मिली थी. राज एंड डीके एक बार फिर अपने काम के साथ अपने दर्शकों के बीच हाजिर हैं. वेब शो आ रहा है. फ़र्ज़ी (FARZI). ठहरिए. वेब शो का नाम ही फ़र्ज़ी है. काम एकदम असली.
अमेजन प्राइम वीडियो (PRIME VIDEO) पर वेब शो रिलीज़ किया जाएगा. 13 जनवरी को शो का ‘असली’ ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर रिलीज करने की तारीखों का ऐलान भी मजेदार ढंग से किया गया है. एक टीजर रिलीज हुआ. जिसमें ट्रेलर की शूटिंग चल रही होती है. तभी वेब शो में लीड रोल निभा रहे शाहिद कपूर पहुंचते हैं. शूट रोक देते हैं. दिलचस्प ढंग से बताते हैं कि मेरे शो का फ़र्ज़ी ट्रेलर शूट हो रहा है. असली ट्रेलर आएगा 13 जनवरी को. तो वहीं वेब सीरीज की रिलीज डेट है 10 फरवरी.
बहरहाल पहले आपको बता देते हैं कि फ़र्ज़ी में शाहिद कपूर के साथ एक ऐसा नाम भी काम कर रहा है जो अपने अभिनय के दम पर किसी फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखता है. नाम है विजय सेतुपति. जी हां, विजय सेतुपति भी देखने को मिलेंगे. अभिनेत्री हैं राशी खन्ना. केके मेनन भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. शाहिद कपूर और विजय सेतुपति इसी वेब सीरीज के साथ OTT पर डेब्यू भी करने जा रहे हैं.
वेब शो की नब्ज़ जानते हैं राज एंड डीके:
द फैमिली मैन के दो सीजन को देखने वाला हर आदमी कलाकारों से ज्यादा इसके निर्देशक की तारीफ करता है. किसी भी जगह ऐसा नहीं लगता कि कहीं कोई रील दुनिया को देख रहे हैं. राज एंड डीके का अभिनेता किसी दूसरी दुनिया का हीरो नहीं होता. उसमें आम इंसान होता है. जो पारिवारिक परेशानियों से संघर्ष करता रहता है.
श्रीकांत तिवारी का कैरेक्टर इसीलिए जीवंत लगता है क्योंकि वो जेम्स बॉन्ड नहीं है. वो हमारे-आपके बीच रहने वाला आम आदमी है. जो अपने प्रोफेशनल और पर्सनल काम के बीच संतुलन की तलाश में खोया रहता है. फिलहाल राज एंड डीके से एक बार फिर इसी तरह के महीन काम की उम्मीद दर्शक कर रहे हैं.