मणिपुर में लगातार हिंसा का दौर जारी है. कुकी और मैतेई समुदाय के लोग आमने- सामने हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. संसद में मणिपुर पर हंगामा कटा हुआ है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं.
मणिपुर में लगातार हो रहे हिंसा को देखते हुए कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री और ABVP के कार्यकताओं के लिए बुद्धि- शुद्धि यज्ञ किया है. हवन पूजन कर मणिपुर के लिए प्रार्थना भी की गई है.
NSUI वाराणसी जिला अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि “आज सावन का तीसरा सोमवार है. इसलिए हम सभी NSUI के साथी बाबा विश्वनाथ से यह प्राथना करते हैं कि मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बुद्धि प्रदान करें. मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह जी मणिपुर में हो रहे हिंसा को रोके और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
इस दौरान में NSUI के जिला अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, प्रदेश महासचिव शिवम चौबे, प्रदेश सचिव मानस सिंह, जिला महासचिव अजय पाल, लकी पाल और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे.
कुमार मंगलम की रिपोर्ट.