ऋषभ चौरसियाः-
पिछली रात उत्तराखंड के टिहरी जिले के नौताड़ क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
नौताड़ में तबाही का मंजर
देर रात करीब नौ बजे के आसपास टिहरी के भिलंगना ब्लॉक स्थित नौताड़ तोक में अचानक बादल फटने से मलबा और पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। इस घटना में एक होटल बह गया, जिसमें होटल मालिक समेत तीन लोग लापता हो गए थे। राहत और बचाव कार्य के दौरान दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में बचाया गया है।
केदारनाथ मार्ग पर खतरा
इस बीच, केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण गरम कुंड का जल स्तर बढ़ गया, जिससे प्रशासन ने एहतियातन पूरे क्षेत्र को खाली करवा दिया है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है और पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर तैनात है।
यात्रियों की सुरक्षा पर जोर
टिहरी में हुए इस हादसे के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा को भी फिलहाल रोक दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भीमबली-जंगलचट्टी के बीच भूस्खलन के कारण 250 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। बिजली और कनेक्टिविटी न होने से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है।
मुख्यमंत्री की सक्रियता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार आपदा कंट्रोल रूम से स्थिति का जायजा लिया और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारीयों से भी लगातार अपडेट लिए जा रहे हैं।
चारधाम यात्रा पर असर
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा रोक दी गई है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है और अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। सुरकंडा के पास भी बादल फटने की सूचना है।