MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी खुद को हिंदुत्व की हितैषी बताने वाली आज हिंदू पंचांग के भविष्यवाणी पर सवाल खड़े कर रही है. उसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने बता रही है. मध्य प्रदेश के एक प्रतिष्ठित पंचांग में भविष्यवाणी की गई है. पंचांग की भविष्यवाणी के अनुसार 2023 का चुनाव सत्तापक्ष यानी भाजपा के लिए संकटकारी होगा. जबकि कांग्रेस पूर्ण बहुत से अपनी सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है.
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा में सियासत भी शुरू हो गई. एक ओर जहां कांग्रेस भविष्यवाणी से गदगद होकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा तंज कसती हुई नजर आ रही है. भाजपा का कहना है कि कैलेंडर की तरह कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जनता खूंटी टांग देगी. ऐसे में पंचांग के भविष्यवाणी को लेकर भाजपा द्वारा की गई ऐसी अभद्र टिप्पणी हिंदूत्व को कितना ठेस पहुंचा सकती है यह तो आपको पता चल ही गया होगा.
जानिए क्या कहती है पंचांग की भविष्यवाणी ?
दरअसल मध्य प्रदेश के भुवन विजय पंचांग में भविष्यवाणी की गई है कि वर्ष की शुरुआत से उत्तरार्ध तक का समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए संकटकारी है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का विशेष योग है. “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चर लग्न में शपथ ली है तथा राज्येश चन्द्रमा छठे भाव में सूर्य के साथ होने के कारण उन्हें पूर्ण रुप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में कमी पैदा करता है. सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई देगी. सत्तारुढ़ पार्टी में आपसी मतभेद रहेगा. मंत्री मण्डल में परिवर्तन की संभावना है.” वहीं कांग्रसे पार्टी पहले से सक्रिय है. जिसका प्रभाव विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
पंचांग में छपी भविष्यवाणी को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि यह प्रतिष्ठित पंचांग है और इसकी भविष्य गणना सटीक बैठती है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भी भविष्यवाणी दी गई थी जो सही साबित हुई. मध्य प्रदेश को लेकर की गई भविष्यवाणी भी सही साबित होगी और मध्य प्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.
भाजपा विधायक सुभाष रामचरित्र ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा पंचांग और कैलेंडर की भविष्यवाणी पर कांग्रेस पार्टी खुशियां मना ले. मध्य प्रदेश में भाजपा इस बार 200 से अधिक सीट लेकर आएगी और 2023 विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को जनता कैलेंडर की तरह खूंटी पर टांग देगी.
कैलेंडर द्वारा की गई भविष्यवाणी को लेकर भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा “कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. लोकतंत्र में जनता ही जर्नादन है. जब आप जनता के दु:ख, दर्द, तकलीफ, कष्ट में नहीं खड़े होंगे तो फिर जनता का आशीर्वाद कैसे मिलेगा? जब आप बबूल का पेड़ बोओगे तो उससे आम मिलने की इच्छा नहीं कर सकते हैं. BJP पीएम मोदी के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ पर काम कर रही है. प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव में जनता प्रचंड बहुत से BJP की ही सरकार बनाएगी.”
अब देखने वाली बात होगी कि पंचांग द्वारा की गई भविष्याणी कितनी सत्य साबित होगी? हालांकि सियासी फिज़ा में ये चर्चा जरूर है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कांटे की टक्कर वाली होगी. बीजेपी आसानी से जीत हासिल नहीं करती दिख रही है. माहौल कांग्रेस के पक्ष में ज़रा झुका हुआ है. लेकिन इन सब का फैसला मतदान के दौरान जनता करेगी.