एक फकीर बाबा गांव में आते थे. कंधे पर एक ओर बड़ा सा झोला लटका होता था. उसमें दान में मिली चीज़ें होती थीं. बाबा घर-घर जाते थे. घर की महिलाओं से बात करते थे. सभी को बता देते थे कि किसके कितने बच्चे हैं? किसकी शादी कब होगी? भविष्यवाणी भी करते थे. मसलन ये कि कौन नौकरी करेगा और कौन फेल हो जाएगा? सब लोग बाबा के सामने हाथ जोड़ लेते थे. लेकिन अमूमन ये सब बाबा ही करते थे. कोई ‘ईया’ या बुढ़िया माई ये सब करती हुई नहीं देखी गईं. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर विवाद हुआ है. इसी बीच सुहानी शाह (Suhani Shah) की चर्चा होने लगी है. लेकिन सुहानी बुढ़िया माई नहीं हैं. बल्कि यंग लड़की हैं. जो दिमाग़ पढ़कर सबकुछ बता देने का दावा करती हैं.
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं. जिसके बाद टीवी से लेकर हर जगह इस बाबत बहस छिड़ी हुई है. अब चर्चा ये होने लगी है कि क्या कोई सच में दिमाग़ पढ़ सकता है या फिर किसी को लेकर भविष्यवाणी कर सकता है? मेंटलिस्ट यानी कि दिमाग़ पढ़ने का दावा करने वाले लोग भी इस बहस में शामिल हैं. इसी का एक सिरा जाकर जुड़ता है सुहानी शाह से. सुहानी मेंटलिस्ट हैं. कहा जाता है कि शारीरिक हाव-भाव और दैहिक भाषा का अवलोकन कर सुहानी बता देती हैं कि सामने वाले के दिमाग़ में क्या चल रहा है.
https://www.instagram.com/p/Celx9oDqPHF/?utm_source=ig_web_copy_link
सुहानी शाह हैं कौन?
सुहानी शाह एक मशहूर ‘जादूगरनी’ हैं. जो मैजिक ट्रिक वाले परफॉर्मेंस करती हैं. साथ ही माइंड रीडिंग भी करती हैं. हाल के दिनों में टीवी डिबेट में बैठकर सुहानी ने कई लोगों की माइंड रीडिंग की और बताया कि ये सब एक ट्रिक है. ना कि कोई जादू या चमत्कार. उनकी फैन फॉलोइंग बेहद तगड़ी है. सोनी टीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल से लेकर द कपिल शर्मा शो तक में परफॉर्म कर चुकी हैं. TedX Talks में भी जा चुकी हैं.
राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली सुहानी का जन्म 29 जनवरी, 1990 को हुआ था. सुहानी खुद बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही ‘जादू’ और मैजिकल ट्रिक्स बहुत आकर्षक लगते थे. वो बचपन से ही इसी फील्ड में काम करना चाहती थीं. जिसका नतीजा ये रहा कि सुहानी ने पहली ही क्लान से स्कूल जाना छोड़ दिया. सिर्फ इसलिए की मैजिक फील्ड को पूरा वक्त दे सकें. सुहानी बताती हैं कि करीब 14-15 साल की उम्र तक वो अंग्रेजी नहीं लिख-बोल पाती थीं. हालांकि अब वो फर्राटे से इस भाषा का इस्तेमाल कर पाती हैं.
सुहानी शाह की अपनी एक संस्था है. नाम है ‘सुहानी माइंडकेयर’. ये संस्था शराब या किसी भी तरह का नशा करने वाले लोगों को थेरेपी करवाती है. यानी कि ये संस्था लोगों को नशे की लत छोड़ने में मदद करती है. इस फील्ड में सुहानी अब तक 5 किताबें लिख चुकी हैं. इसमें एक किताब है ‘Unleash Your Hidden Powers’. जिसके हिंदी संस्करण का नाम है- ‘जानिए अपनी छुपी अंतर्शक्ति को’.