The Family Man: Sony Liv पर आने वाली मच अवेटेड वेब सीरीज में से एक है The Family Man-3. इससे पहले इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. जिन्हें पब्लिक ने भर-भर कर प्यार दिया था. अब इस सीरीज से जुड़े सबसे प्रमुख किरदार मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक बड़ा अपडेट अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने एक ट्वीट में बताया है कि The Family Man-3 कब तक रिलीज होने वाली है.
मनोज वाजपेयी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कहते हैं “हेलो, हेलो, हेलो. कैसे हैं आप सब? बहुत टाइम हो गया, नहीं? मेरी बात गौर से सुनिए. इस होली आपकी फैमिली के लिए आ रहा हूं अपनी फैमिली लेकर. Stay Tuned.”
मनोज वाजपेयी के इस ट्वीट से हर कोई ये अनुमान लगा रहा है कि इस वीडियो में वो जिस फैमिली को लेकर आने की बात कर रहे हैं वो श्रीकांत तिवारी की फैमिली है. श्रीकांत तिवारी यानी The Family Man में मनोज वाजपेयी का किरदार. मतलब ये हुआ कि The Family Man-3 होली पर रिलीज की जा सकती है. यानी मनोज वाजपेयी और सीरीज के मेकर्स अपने दर्शकों को होली का गिफ्ट देने की तैयारी कर चुके हैं.
खूब पसंद किए गए पिछले 2 सीजन:
The Family Man सीजन एक और दो को फैन्स ने खूब प्यार दिया था. इंटेलिजेंस वाली कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी. इस सीरीज में मनोज वाजपेयी श्रीकांत तिवारी का रोल कर रहे होते हैं. जो इंटेलिजेंस के लिए काम करता है. उनके अलावा इसमें प्रियमणि हैं. जिन्होंने श्रीकांत तिवारी की पत्नी का किरदार निभाया है. शारीब हाशमी भी हैं जो श्रीकांत तिवारी के दोस्त रहते हैं.
The Family Man-3 फैन्स के लिए पहले दो सीजन जितना ही थ्रिल, एक्शन और कॉमिक टाइमिंग से भरा हुआ गो ऐसी उम्मीद की जा रही है. पहले दो सीजन में एक आतंकी को और फिर तमिल रिबेलियन से निपटने वाले श्रीकांत और जेके (शारीब के किरदार का नाम) अब किससे भिड़ने जा रहे हैं देखना दिलचस्प होगा.
हालांकि The Family Man सीजन 2 के अंत में तीसरे सीजन को लेकर कुछ हिंट जरूर दिया गया था. जिसमें एक चाइनीज व्यक्ति कोरोना वायरस फैलाकर कुछ प्लानिंग कर रहा होता है. माना जा रहा है पूरी कहानी कोरोना संक्रमण काल के ईर्द-गिर्द ही होगी.