Major Gaurav Chowdhary: इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो तक एक जवान का वीडियो छाया रहता है. वीडियो के व्यूज़ लाखों में होते हैं. हर बार वो जवान दिखता है भारत के प्रथम नागरिक यानी महामहिम राष्ट्रपति के साथ. कभी राष्ट्रपति की सुरक्षा में चौकन्नी नज़रों से देखते हुए, कभी माइक ठीक करते हुए तो कभी कुछ और. राष्ट्रपति के आगे वॉकी-टॉकी लेकर सुरक्षा को लेकर आश्वस्त होते हुए. ये जवान जिसकी बात हो रही है, मेजर गौरव चौधरी हैं. लंबी कद-काठी, हिंदी फिल्मों के हीरो की तरह चमकता हुए मेजर गौरव चौधरी. जिनकी वर्दी पर लगे मेडल उनकी चमक को और भी बढ़ा देते हैं.
मेजर गौरव चौधरी राष्ट्रपति स्टाफ में शामिल जवान हैं. एडीसी (एड-डी कैंप) के पद पर तैनात हैं. इससे पहले पैराशूट रेजिमेंट की 10वीं बटालियन में अपनी सेवा दे चुके मेजर गौरव के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं हैं. वजह है सुरक्षा. क्योंकि मेजर गौरव राष्ट्रपपति स्टाफ में शामिल हैं. इसलिए उनके बारे में ज्यादातर जानकारी गुप्त ही रखी गई है.
मेजर गौरव हरियाणा से आते हैं. करनाल में उनका जन्म हुआ था. केंद्रीय विद्यालय में उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई हुई है. इसके बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और इंडियन मिलेट्री एकेडमी (IMA) से मेजर गौरव चौधरी ने पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद काफी समय तक पैरा स्पेशल फोर्स से भी वो जुड़े रहे. भारतीय सेना की कई अभियानों का मेजर गौरव हिस्सा रहे हैं. पैराशूट रेजिमेंट और 10वीं पैराशूट रेजिमेंट में भी शामिल रह चुके हैं. बता दें कि मेजर गौरव चौधरी की वर्दी पर कई बैज भी लगे हुए हैं. इनमें बालिडन बैज, फ्रीफॉल कॉम्बैट डाइवर्स बैज और मैरून बेरेट बैज शामिल हैं.
1980 में जन्मे मेजर गौरव की उम्र करीब 43 वर्ष है. बताया जाता है कि मेजर को फुटबॉल खेलने का बेहद शौक है. साथ ही अलग-अलग जगहों पर घूमना और एडवंचर का भी शगल यानी चस्का है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मेजर गौरव के पसंदीदा अभिनेता टॉम क्रूज़ हैं.
इंटरनेट पर मेजर गौरव चौधरी की पत्नी, उनकी उम्र और उनसे जुड़ी हर जानकारी लोग तलाशते हैं. हालांकि यह सब इंटरनेट पर कहीं भी उपलब्ध नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 2019 में 9 दिसंबर के दिन उनकी शादी हुई थी. बता दें कि कुछ वक्त पहले तक मेजर गौरव चौधरी का इंस्टाग्राम भी था. लेकिन वायरल होने की वजह से उन्होंने अपना इंस्टग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया. क्योंकि वो सुरक्षा और निजता के लिहाज से ठीक नहीं था.