ऋषभ चौरसिया :-
लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने सत्र 2024-25 के लिए UG पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम और बीवॉक रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को 20 जुलाई तक ऑनलाइन काउंसिलिंग के तहत चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी। इसके बाद किसी भी छात्र को चॉइस फिलिंग का अवसर नहीं मिलेगा।
हालांकि, इस बार LU ने सभी कोर्सों के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए बिना ही चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे छात्रों में नाराजगी है। उनका कहना है पहले यूनिवर्सिटी सभी कोर्स के परिणाम जारी करती थी, उसके बाद चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती थी।
योग कोर्सेज़ में सीधे प्रवेश
योग डिपार्टमेंट में संचालित बीए और बीएससी योग पाठ्यक्रम में इस बार बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे दाखिला दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को 22 जुलाई को नवीन परिसर स्थित संकाय में जरूरी दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।
अन्य प्रवेश प्रक्रियाएं
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने भी बैचलर इन विजुअल आर्ट्स (BVA) पाठ्यक्रम के लिए परिणाम और चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि एलएलएम, बीएड स्पेशल एजुकेशन और एमवीए की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, 25 जुलाई तक इन पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची जारी होनी है, और 30 जुलाई से विभाग वार काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।