वाराणसी में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक के सामने लहरतारा ओवर ब्रिज के नीचे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कई मांगों को एसोसिएशन ने रखा है जिसमें 30% लीव रिजर्व और अधिकतम 9 घंटे ड्यूटी एवं 36 घंटे के अंदर हेड क्वार्टर में वापसी और सभी रनिंग के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की है। इसके साथ ही रनिंग रूम की दुर्व्यवस्था जिसमें एसी का खराब रहना, समय से भोजन न मिलना और रूम के लिए लोको पायलट को प्रतीक्षा करना इत्यादि समस्याओं में तत्काल सुधार करने की भी मांग की गई है। ट्रैफिक विभाग के मनमाने व संचालन में गड़बड़ी के कारण अधिक ड्यूटी करवा कर लोको पायलट के ड्यूटी आवर की कटौती करके कम दिखाने पर भी इस मीटिंग में निंदा की गई है। इन सभी समस्याओं में सुधार कर नियमानुसार ड्यूटी की मांग की गई है। मंडल कार्यालय द्वारा मनमानी कटौती यानी एनडीए टैक्स के नाम पर रेल कर्मियों को प्रताड़ित करना बंद किया जाये इसका भी आग्रह किया गया है। माल गाड़ियों के मामले में क्रैक गाड़ियों पर स्वच्छ नीति के तहत गाइडलाइन जारी करके परिचालन करने की भी मांग दोहराई गई है। इस विरोध प्रदर्शन में मंडल मंत्री केपी यादव व शाखा अध्यक्ष ओपी विश्वकर्मा के साथ रंजीत कुमार, रविंद्र कुमार, ललित मोहन, रामानंद यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, सच्चिदानंद कुमार, ओपी सिंह, मदन पासवान, मनोज कुमार, सचिन पटेल, बीके सुमन, रमेश, अंकित कुमार यादव, विपिन कुमार इत्यादि मौजूद रहे