पाकिस्तान में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ को सेलिब्रेट किया जा रहा है. 13 फरवरी को मशहूर शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का जन्म हुआ था. जिसे लेकर तीन दिवसीय फ़ैज़ फेस्टिवल (Faiz Festival) का आयोजन किया गया. पूरी दुनिया से ऊर्दू के नामचीन लोग कार्यक्रम में बुलाए गए थे. भारत से गीतकार जावेद अख्तर भी लाहौर पहुंचे. लेकिन लाहौर जाकर उन्होंने पाकिस्तान की ही धज्जियां बिगाड़ दी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जावेद अख्तर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रहे हैं. जावेद अख्तर कहते हैं कि “हमने तो नुसरत के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए… आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो चलिए हम एक-दूसरे पर इल्जाम ना लगाएं.”
जावेद अख्तर ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए कहा कि “हम तो बंबई के लोग हैं. हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था, वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.”
ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार विनय कुमार लिखते हैं कि “जावेद अख्तर साहब कमाल हैं, ये खुल कर कट्टरपंथियों की धज्जियां उड़ाते हैं.जावेद साहब #FaizFestival2023 के लिए लाहौर में थे और उन्होने वहां #INDIA और #PAKISTAN के अंतर को दो मिनट में समझा दिया,साथ ही ये भी कहा कि मुंबई पर अटैक करने वाले अब भी आपके मुल्क में खुलेआम घुम रहे हैं.”
शरबाज़ जमाल्दिनी ने ट्विटर पर लिखा है कि “लाहौर में जावेद अख्तर साहब आईना दिखा रहे हैं.”