Indian Railway Jobs: संसद का बजट सत्र चल रहा है. जिसमें जमकर पक्ष-विपक्ष में बहस हो रहा है. इन बहसों के बीच कई जरूरी जानकारी भी सामने आ रही हैं. मसलन ये कि किस सेक्टर में कितनी भर्तियां होनी हैं, कितने पद खाली हैं? अब बात रेलवे की ही कर लेते हैं. संसद में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बताया है कि करीब 3 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. संसद में लिखित में एक जवाब पेश किया गया है. जिसमें ज़ोनवार तरीके से बताया गया है कि आखिर कितने पद रेलवे में खाली हैं?
2019 में रेलवे की भर्ती केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने निकाली थी. ये भर्ती 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले निकाली गई थी. 2 लाख नौकरियों का वादा था. ये और बात है नरेंद्र मोदी सरकार अब तक 2019 में निकाली गई भर्ती को पूरा नहीं कर सकी है. इस बीच संसद में रेलवे में रिक्तियों का आंकड़ा बताया गया है.
किस ज़ोन में कितने पद:
संसद में सरकार ने बेहद विस्तार से ज़ोनवार आंकड़ा जारी किया है. तो हम भी आपको हर ज़ोन में खाली पदों की संख्या बता देते हैं. मध्य ज़ोन में 28,876 पद खाली हैं. पूर्व तट में 8,383 रिक्तियां हैं. पूर्व मध्य में 14, 642 पद रिक्त हैं. पूर्व ज़ोन में 30,735 ऐसे पद हैं जिन पर भर्ती हो सकती है. मेट्रो ज़ोन में 1,109 पद, उत्तर मध्य में 18,691 पद, पूर्वोत्तर में 14,231 पद रिक्त हैं.

पूर्वोत्तर सीमा ज़ोन में 16,157 पद खाली हैं. उत्तर में 39,226 रिक्तियां हैं. उत्तर पश्चिमी में 15,315 पद, दक्षिण मध्य में 16,894 पद, दक्षिण पूर्व मध्य में 8,110 पद रिक्त हैं. दक्षिण पूर्व ज़ोन में 17,961 रिक्तियां हैं. दक्षिण ज़ोन में 22,381 रिक्तियां हैं. दक्षिण पश्चिम में 6,696 पद रिक्त पड़े हैं. पश्चिम मध्य ज़ोन में 11,558 रिक्तियां हैं. तो वहीं पश्चिम ज़ोन में 30,785 पद खाली हैं.
भर्ती पूरी करो सरकार:
2019 का साल था. लोकसभा चुनाव होने थे. रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था. राहुल गांधी अपनी रैलियों में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार को लेकर सवाल पूछ रहे थे. पीएम मोदी ने मास्टरस्ट्रोक खेला. रेलवे में 2 लाख पदों को भरने की घोषणा कर दी. यानी रेलवे की 2 लाख पदों पर सीधी भर्ती का ऐलान. आवेदन की तारीख आई. युवकों ने फॉर्म भरे. आवेदन करने वाले नौजवान परीक्षा की तैयारी में जुट गए.
2019 का लोकसभा चुनाव बीत गया. बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. 2014 से भी बड़ी जीत पार्टी ने दर्ज की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने. अब 2024 आ रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी जुट चुकी है. लेकिन 2019 में रेलवे द्वारा निकाली गई भर्ती अब तक पूरी नहीं हुई. देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक 2019 वाली भर्ती परीक्षा पूरी की जाती है. फिलहाल भर्ती परीक्षा ने 4 साल का वक्त पूरा कर लिया है.