आनन्द कुमारः-
आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर छात्रों और नौजवानों ने छात्र संघ बहाली और उत्पीड़न के खिलाफ़ एक विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में छात्रों की समस्याओं, उनके अधिकारों, छात्रवृत्ति में घोटाले और आरक्षण के मुद्दों पर जोर दिया गया। समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
छात्रों ने जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिषद में प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद छात्र गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। कैंट क्षेत्राधिकारी और कैंट थाने की फोर्स ने छात्रों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र जमीन पर लेट गए। स्थिति को देखते हुए कैंट क्षेत्राधिकारी ने छात्रों से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला और महानगर छात्र सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर, महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, अभीषेक यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव, अमरनाथ यादव, दीपचंद गुप्ता, शुभम बसंत बहार, अनुराग यादव निशु, संदीप यादव, राजू गुप्ता, राहुल यादव, जितेंद्र पटेल और अन्य लोग शामिल थे।
धरने में छात्रों ने जोर-शोर से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई और छात्र संघ की बहाली की मांग की।