WhatsApp. यानी आपके फोन का सबसे ज़रूरी ऐप. बंद हो तो जीवन सुना पड़ जाए. ना दोस्तों से चैटिंग हो पाएगी ना ही उनका स्टेटस देख पता लगा पाएंगे कि दोस्त क्या मौज काट रहा है. ये इतना ज़रूरी है कि फोन में 2-2 WhatsApp इंस्टॉल किए जाते हैं. लेकिन ये ऐप दुख तब देता है जब आप 30 से ज्यादा तस्वीरें या वीडियो अपने किसी दोस्त-यार को भेजना चाह रहे हों. 30 पर शेयरिंग की सुई ही रुक जाती है. लेकिन अब 100 फोटो भेजने का प्रबंध कर दिया है WhatsApp वालों ने.
WhatsApp का अपडेट आया है. नया यानी अपडेटेड वर्ज़न इंस्टॉल कीजिए और सारा दुख खत्म. जल्दी से अपना WhatsApp चेक कीजिए कि क्या वो 2.22.24.73 वर्ज़न है? नहीं. तो इंतज़ार क्यों? जाइए प्ले स्टोर खोलिए. WhatsApp सर्च कीजिए. अपडेट का ऑप्शन दिख रहा तो क्लिक कर दीजिए. इसके साथ ही 2.22.24.73 वर्ज़न आपके फोन में आ जाएगा.
नए वर्ज़न के इंस्टॉल होते ही आप एक बार में WhatsApp पर किसी भी व्यक्ति को सिर्फ 30 ही नहीं बल्कि 100 फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं. आपके इस नेक कार्य में कोई भी शक्ति बाधा नहीं बनेगी. हां लेकिन ध्यान दीजिए. ये अपडेटेड वर्ज़न सिर्फ Android फोन में ही उपलब्ध है फिलहाल. दूसरी बात ये कि ऐसा भी हो सकता है कि Android फोन होने के बावजूद ये अपडेट आपको ना दिखे. क्योंकि WhatsApp धीरे-धीरे ये सुविधा अपने सभी यूजर्स तक पहुंचा रहा है.