वैलेंटाइन डे (Valentine Day) बीते वक्त की बात हो गई. अब किसी नए डे की जरूरत है. इसी जरूरत को महसूस करते हुए भारत सरकार के भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि 14 फरवरी को ‘Cow Hug Day’ मनाएं. क्योंकि गाय भारतीय संस्कृति की रीढ़ है. तो ‘Cow Hug Day’ के दिन गाय को गले लगाने की बात कही गई है.

भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि “हम जानते हैं कि गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. गाय को कामधेनु और गौ माता के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उसका स्वभाव मां की तरह होता है जो मानवता को सभी जरूरी पोषक देती है.” जारी आदेश में आगे कहा गया है कि “पश्चिमी सभ्यता की प्रगति की वजह से वैदिक रीति-रिवाज करीब-करीब खत्म होने के कगार पर है. पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध में हमारे भौतिक संस्कृति और विरासत लगभग भुला दिया गया है.”
गाय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पशु कल्याण मंत्रालय का कहना है कि गाय से होने वाले अपार फायदे को देखते हुए उसे गले लगाना भावनात्मक रूप से समृद्ध करने वाला होगा. इसलिए सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को ‘Cow Hug Day’ के तौर पर मनाएं. जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरे. बता दें कि इस आदेश की कॉपी पर सबसे नीचे भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सचिव एसके दत्ता का साइन भी है.