GAUTAM ADANI: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने हर बार की तरह अपना काम किया. यानी एक कंपनी की धोखाधड़ी और बढ़ते साम्राज्य की पोल-पट्टी खोलने वाली रिपोर्ट सार्वजनिक की. जिसके बाद पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा हुआ है. क्योंकि इस बार कंपनी का नाम था अडानी ग्रुप (Adani Group). कंपनी के मालिक दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति थे यानी गौतम अडानी. लेकिन रिपोर्ट आते ही अडानी का साम्राज्य बिखरता हुआ नज़र आ रहा है. अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 से अडानी बाहर हो गए हैं. उनकी कंपनी के शेयर के दाम लगातार गिर रहे हैं. जिसका असर निवेशकों पर भी पड़ रहा है.
आज शेयर मार्केट एक बार फिर अडानी ग्रुप के लिए भूल जाने वाला दिन साबित हुआ. अडानी एंटरप्राइजेस से लेकर ACC तक हर कंपनी के शेयर मार्केट में 2.85% से 30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई जो कि 30 प्रतिशत है. उसके शेयर का रेट है 1095.70 रुपए. अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर रेट में 10 फीसदी की गिरावट हुई.
अडानी पोर्ट्स के शेयर रेट में 8.28% की गिरावट देखने को मिली. तो वहीं अंबुजा सीमेंट के शेयर रेट 5.77% नीचे गिरे. हाल ही में जिस मीडिया चैनल को खरीदने से गौतम अडानी सुर्खियों में थे उसके शेयर भी आज धड़ाम हो गए. NDTV के शेयर रेट में भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
जारी है डाउनफॉल:
हिंडनबर्ग रिसर्ट की रिपोर्ट आने के बाद एक ही चीज़ है जो लगातार जारी है. वो है अडानी समूह का डाउनफॉल. अडानी ग्रुप की हर छोटी-बड़ी कंपनी के शेयर रेट में कमी आ रही है. शेयर मार्केट हर रोज़ अडानी समूह के लिए बुरी ख़बर ला रहा है. तो वहीं हिंडनबर्ग के आरोपों पर गौतम अडानी को जवाब देते नहीं बन रहा है. अडानी अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब तो दे रहे हैं लेकिन गोल-मोल बातें कर रहे हैं.
विदेशों में भी लगातार गौतम अडानी की साख को नुकसान पहुंच रहा है. उनकी कंपनी ने स्विटज़रलैंड के क्रेडिट स्विश बैंक से कर्ज मांगा था. लेकिन बैंक ने अडानी को कर्ज देने से मना कर दिया. जाहिर है कि बैंक अडानी पर वित्तीय धोखाधड़ी और शेल कंपनी वाले आरोप से परिचित है. तभी अडानी ग्रुप को लोन देने से मना कर दिया. अब देखना होगा कि गौतम अडानी और उनकी कंपनी से ये संकट के बादल कब छट रहे हैं.