प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अजय राय को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया है. बृजलाल खाबड़ी के हटने के बाद अजय राय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किया गया है. बता दें कि चर्चा बीते कई दिनों से थी उत्तर प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष मिल सकता है. जो आखिरकार आज मिल भी गया.
कौन हैं अजय राय?
अजय राय भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं. 1996 से 2007 तक लगातार तीन बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. भाजपा के टिकट पर कोलासला से अजय राय लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2009 उपचुनाव में निर्दलीय लड़े और जीत हासिल कर चौथी बार विधायक बने. 2009 में अजय राय ने समाजवादी पार्टी जॉइन की क्योंकि वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. तब भाजपा ने अपने दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को प्रत्याशी बनाया था.
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अजय राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अजय राय का सफर कांग्रेस के साथ शुरू होता है साल 2012 में. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने थे कांग्रेस ने पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से अजय राय को टिकट दिया और उन्होंने जीत भी हासिल की.
2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी वाराणसी से बीजेपी के प्रत्याशी थे. उनके सामने कांग्रेस के अजय राय ने चुनौती पेश की. लेकिन बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अजय राय अब तक कोई भी चुनाव नहीं जीत सके हैं. 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पिंडरा से कांग्रेस ने उन्हें प्रत्याशी बनाया लेकिन वह चुनाव हार गए. हार का यह सिलसिला 2019 में भी बरकरार रहा अजय राय एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर पिंडरा से चुनाव लड़े और उनके हिस्से आई हार.