संसद का मानसून सत्र चल रहा है. लोकसभा में विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस बीच देश के कई मुद्दों पर भी बहस हो रही है. आज लोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने दिल्ली के आजादपुर मंडी के सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर का भी ज़िक्र किया है.
गौरव गोगोई ने मोदी सरकार को नसीहत दी कि “ये फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी और जीडीपी का ज्ञान आजादपुर मंडी के उस सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर को दीजिएगा जो रोते हुए कहता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं.”
बता दें कि ‘द लल्लनटॉप’ (THE LALLANTOP) ने टमाटर यात्रा नाम से एक वीडियो रिपोर्ट किया था. जिसमें टमाटर के खेत से मंडी तक पहुंचने की पूरी यात्रा दिखाया गया था. इसी दौरान रिपोर्टर भानू कुमार झा ने दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक सब्ज़ी विक्रेता से बातचीत की. रिपोर्टर के एक सवाल के जवाब में सब्ज़ी विक्रेता रामेश्वर अपनी लाचारी और टमाटर की महंगाई पर रो पड़े.
रामेश्वर रोते हुए कहते हैं कि इतना पैसा नहीं है कि टमाटर ले सकें. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आजादपुर मंडी में सब्ज़ी विक्रेताओं के बीच पहुंचे. राहुल गांधी ने रामेश्वर वाला वीडियो भी ट्वीट किया.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव:
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर 10 अगस्त तक चर्चा होगी. 10 अगस्त को नरेंद्र मोदी लोकसभा में जवाब देंगे. बता दें कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद ये माना जा रहा था कि आज उनका भाषण होगा. लेकिन राहुल गांधी आज लोकसभा में बोलने के लिए नहीं उठे. जिसे लेकर भाजपा सांसदों ने सवाल भी उठाया. कहा गया कि आखिर राहुल गांधी क्यों नहीं बोल रहे हैं. बहरहाल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है.